कौनसी फिल्में चल रही हैं,आज कौन सी मूवी लगी है

लगभग सभी इंसानो को फिल्मे देखना पसंद होता है, लेकिन काफी सारे इंसान ऐसे होते है जिन्हे यह नहीं पता होता है की कौनसी फिल्में चल रही है या आज कौन सी मूवी लगी है| चलिए आज हम अपने इस लेख में आपकी इस परेशानी का समाधान करते है, अपने इस लेख में हम आपको आज कौन सी मूवी लगी है (kaun si Movie) या आज कौन सी मूवी रिलीज हुई है के बारे में कैसे पता करें इसकी सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश करेंगे| यह तो हम सभी को पता है की खाली समय में अधिकतर इंसान मूवीज देखकर अपना समय बिताते है, फिल्मे देखना बच्चो से लेकर बड़ो तक सभी को पसंद होता है, पहले के जमाने में मूवीज केवल थिएटर में ही देखने को मिलती थी| लेकिन आज समय बहुत बदल गया है आज हर इंसान के पास एंड्राइड फ़ोन है और लगभग सभी घरो में LED या LCD टीवी मौजूद है, आज के समय में आपको फिल्मे देखने के लिए कही जाना नहीं पड़ता है|

कौनसी फिल्में चल रही हैं aaj konsi movie release hui hai

कौनसी फिल्में चल रही हैं

आज के समय में कौन सी फिल्म लगी है इसकी जानकारी आपको गूगल पर बहुत आसानी से मिल जाती है| आज कौन सी मूवी लगी है या आज कौनसी फिल्में चल रही हैं यह जानने के लिए आपको गूगल पर जाकर सिर्फ सर्च करना है और आपको बहुत सारी वेबसाइट मिलेंगी जहा पर आपको नई मूवी कौन सी आई है या रिलीज़ हुई नई फ़िल्में (aaj konsi movie release hui hai) के बारे में जानकारी मिल जाती है| चलिए अब हम आपको मूवी देखने के सभी ऑप्शन के बारे में जानकारी देते है, अगर आप थिएटर में जाकर नई मूवी देखना चाहते है तो उसके लिए टिकट कैसे बुक करें और अगर आप अपनी पसंद की फिल्म घर पर मोबाइल या टीवी पर देखना चाहते है तो कैसे देखे इसके बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है|

सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए की आज कौनसी फ़िल्में लगी हैं? या कौन सा फिल्म रिलीज हुआ है उसके बाद आपको अपनी पसंद की फिल्म का चयन करना है| आज के समय में काफी सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन ऐसी मौजूद है जो नई फिल्मे ऑनलाइन (kaun si movie hai) दिखाती है और नई फिल्मे डाउनलोड करने का ऑप्शन भी देती है| काफी सारी अप्लीकेशन ऐसी भी है जो थिएटर में आज कौन सी मूवी लगी है इसकी जानकारी देने के साथ साथ Online Movie Ticket भी बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराती है| चलिए अब हम आपको कुछ ऐसी ही Applications और Website के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते है-.

कौनसी फिल्में चल रही है यह जानने के लिए Google पर सर्च कैसे करें

आपकी हर परेशानी का समाधान गूगल पर उपलब्ध है, अगर आप आज कौनसी फ़िल्में लगी हैं? यह जानना चाहते है तो सबसे पहले अपने फ़ोन या कम्प्यूटर में क्रोम में गूगल ओपन कर लें| फिर गूगल पर लिखे की कौन सी फिल्म लगी है या कौन सी फिल्में चल रही है लिखकर एंटर दबा दें, आपके सामने काफी सारी वेबसाइट और एप्लीकेशन दिखाई देंगी, जिन पर आपको नई फिल्मों के नाम और आज कौन सी मूवी लगी है(movie kaun si hai) इसकी जानकारी मिल जाती है|

मूवी टिकट बुकिंग एप्लीकेशन के बारे में जानकारी

यह तो आप अब समझ ही गए होंगे की आज के समय में काफी सारी एप्लीकेशन मौजूद है, जिनसे आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हो| इन एप्लीकेशन से आप अभी कौनसी फिल्में चल रही हैं या नई फिल्मो के टिकट बुक कर सकते है, चलिए कुछ एप्लीकेशन के बारे में हम आपको बताते है

Book My Show

Paytm

Ticket Please

Chal Cinema

PVR cinemas

Easy Movies

Just Tickets

बुक माई शो से मूवी टिकट कैसे बुक करें

आज के समय में Book My Show सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला एप है, इस एप पर जाकर आप कोण सी फिल्मे लगी है या नई फिल्मे कब रिलीज होंगी इसकी जानकारी मिलने के साथ साथ आप घर बैठे ही या कहीं से भी ऑनलाइन मूवी टिकट बुक कर सकते हैं। नई फिल्मो का टिकट कैसे बुक करें इसकी जानकारी हम नीचे दे रहे है

मूवी टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन या कंप्युटर में बुक माई शो की एप को डाउनलोड करके एप में रजिस्टर करके लॉगिन कर लें|

लॉगिन करने के बाद सबसे पहले अपने Region को सिलेक्ट करें फिर अपनी City और Location Choose कर लें|

लोकेशन चुनने के बाद आपके सामने latest movies की लिस्ट आ जाती है, नई फिल्मो की लिस्ट में से आप अपनी पसंद की मूवी चुन कर बुक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लें, फिर अपनी पसंद का venue,  theater ओर समय को सेलेक्ट कर लें|

फिर आपको जितने टिकट बुक करने उतने नंबर सेलेक्ट करके अपनी पसंद की सीट का चयन करने के लिए अवेलेबल सीट पर जाकर सीट सिलेक्ट कर लें|

फिर अपना मोबाईल नंबर या ईमेल एड्रेस डाल कर एंटर कर दें, उसके बाद टिकट टाइप चुन कर एंटर कर दें, अंत में पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करके पेमेंट कर दें| आपकी मूवी टिकट बुक हो गई है|

जो मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस आपने डाला है उस पर टिकट कन्फर्मेशन आ जाता है जिसे दिखाकर आप फिल्म देख सकते है|

Paytm से मूवी टिकट कैसे बुक करें

Paytm काफी ज्यादा पॉपुलर एप है, इस एप से आप ऑनलाइन पेमेंट्स करने के साथ साथ आप मूवी टिकट भी आसानी से बुक कर सकते हैं| बस इसके लिए आपके फोन में Paytm App का होना चाहिए, चलिए हम आपको बताते है की आप इस एप से मूवी टिकट कैसे बुक कर सकते है

सबसे पहले Paytm App को ओपन कर लें फिर एप में मौजूद टिकट बुकिंग वाले सेक्शन में पहुँच जाएं|

फिर वहाँ पर आपको नई मूवी की लिस्ट दिखाई देगी और कोण सी मूवी किस थिएटर में लगी हुई इसकी जानकारी भी मिलती है|

नई मूवी लिस्ट में से जो मूवी आपको देखनी है उसे सेलेक्ट करके बुक नाउ पर क्लिक कर लें|

उसके बाद आपको जिस दिन और समय पर फिल्म देखनी है उसका चयन या सिलेक्ट कर लें उसके बाद अपनी पसंद की सीट चुन कर सबमिट कर दें|

फिर पेमेंट का ऑप्शन आता है, पेमेंट कर दें बस आपकी टिकट बुक हो गई है|

नई मूवी कौन सी आई है यह कैसे पता करे

ऊपर आपने जाना की कौनसी फिल्में चल रही है के बारे में कैसे पता करें, लेकिन आज के समय में OTT (Over the Top) प्लेटफार्म से भी आप नई मूवी देखने के साथ साथ web series और कई सारे प्रसिद्ध शोज भी आसानी से देख सकते हैं| हालाँकि इस प्लेटफॉर्म पर मूवी, वेब सीरीज या शो देखने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है हालाँकि कुछ मूवीज, वेब सीरीज और शो फ्री में भी उपलब्ध होते है| चलिए अब हम आपको कुछ फेमस OTT platforms के बारे में बताते है –

Netflix

Disney+Hotstar

ZEE5

Amazon Prime

ALTBalaji

आज कौन सी मूवी रिलीज हुई है इसका पता कैसे करे

ऊपर आपने आज कौनसी फिल्में चल रही है या नई मूवी कौन सी रिलीज हुई है इसके बारे में जानकारी प्राप्त की है| आज कौन सी नई मूवी चल रही है इसकी जानकारी गूगल, मूवी टिकट बुकिंग वेबसाइट्स और OTT प्लेटफॉर्म्स से आसानी से पता कर सकते हैं|

निष्कर्ष – हमारी आज की पोस्ट कौनसी फिल्में चल रही है या आज कौन सी फिल्म रिलीज हुई है में दी गई जानकारी पसंद आई होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना भूले जिससे उन्हें भी यह जानकारी मिले की आज कौन सी फिल्म चल रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *